Sunday, 25 March 2018

ज़िंदा, जीवित और अलाइव।




एक सोच है, एक विचार है।
सोच से फिर सोचना है।
जो "सोचना" है,
तो हो तुम।

"सोचना" गर है नहीं।
तो "ज़हन" कहाँ है?, 
कहाँ है "मन"?
होगा ना एक "ज़मीर" तुम्हारा,
वो कहाँ है "सोचो तो"।

जो अगर ये सब नहीं है,
तो तुम कहाँ हो?,
क्या फ़ौत हो गए?
बोलो भी।

चुप हो काफ़ी,
शब्द कहाँ है?
शब्द हैं ज़्यादा,
"विचार" कहाँ है?

"विचार" तो हैं "सोचने" में,
और "सोचना" है ही कहाँ।
होता अगर तो तुम भी होते,
ज़िंदा, जीवित और अलाइव।।

Keep Visiting!

No comments:

Post a Comment

चार फूल हैं। और दुनिया है | Documentary Review

मैं एक कवि को सोचता हूँ और बूढ़ा हो जाता हूँ - कवि के जितना। फिर बूढ़ी सोच से सोचता हूँ कवि को नहीं। कविता को और हो जाता हूँ जवान - कविता जितन...