Sunday, 25 March 2018

ज़िंदा, जीवित और अलाइव।




एक सोच है, एक विचार है।
सोच से फिर सोचना है।
जो "सोचना" है,
तो हो तुम।

"सोचना" गर है नहीं।
तो "ज़हन" कहाँ है?, 
कहाँ है "मन"?
होगा ना एक "ज़मीर" तुम्हारा,
वो कहाँ है "सोचो तो"।

जो अगर ये सब नहीं है,
तो तुम कहाँ हो?,
क्या फ़ौत हो गए?
बोलो भी।

चुप हो काफ़ी,
शब्द कहाँ है?
शब्द हैं ज़्यादा,
"विचार" कहाँ है?

"विचार" तो हैं "सोचने" में,
और "सोचना" है ही कहाँ।
होता अगर तो तुम भी होते,
ज़िंदा, जीवित और अलाइव।।

Keep Visiting!

No comments:

Post a Comment

पूरे चाँद की Admirer || हिन्दी कहानी।

हम दोनों पहली बार मिल रहे थे। इससे पहले तक व्हाट्सएप और इंस्टाग्राम पर बातचीत होती रही थी। हमारे बीच हुआ हर ऑनलाइन संवाद किसी न किसी मक़सद स...