Tuesday, 9 January 2018

राष्ट्रप्रेम।




एक झंडा पन्नी का,
हल्का सा, चुटमुट सा,
वो टँगा है दुकान पर,
दिलवा दो ना बाबा!

हरा, सफ़ेद, नारंगी....
तीन-तीन पट्टी वाला....
वो और उसका वो नीला चक्का....
दिलवा दो ना बाबा!

"आज 5 रूपए का एक है सर,
कल जनवरी छब्बीस है, दस का मिलेगा",
दुकान वाले ने कहा-
बच्चे की ज़िद भी है, 
दिलवा दो ना बाबा!

चल देदे 2-4,
ये ले बीस रूपए..
बच्चा ख़ुश, हम भी ख़ुश,
झंडा-वंडा क्या चीज़ है?

बाबा! बाबा! बाबा!
ये तीन-रंग का क्यों है?
बाबा! बाबा! बाबा!
ये चक्का नीला क्यों हैं?
ये डंडी इसमें जो हैं,
ट्वेंटी फोर ही क्यों हैं?

दिलवा दिया ना तुझको झंडा,
जा जाकर के खेल इससे,
बे-कार सवालों का वक़्त नहीं है,
काफ़ी बिज़ी हैं बाबा तेरे....

खूब खेला झंडे से,
फिर उठा कर फेंक दिया...
मिल जाएंगे और भी,
5 का एक तो मिलता है....

आजकल वो, उस जैसे कुछ,
बच्चे टीवी पर दिखते हैं...
बतलाते हैं आवाम को,
क्या है झंडा, क्या राष्ट्र है,

No comments:

Post a Comment

चार फूल हैं। और दुनिया है | Documentary Review

मैं एक कवि को सोचता हूँ और बूढ़ा हो जाता हूँ - कवि के जितना। फिर बूढ़ी सोच से सोचता हूँ कवि को नहीं। कविता को और हो जाता हूँ जवान - कविता जितन...