प्रस्तुत गीत स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत नगरपालिका होशंगाबाद के विशेष अनुरोध पर शहर के लिए लिखा गया है।
Narmada Ghat Hoshangabad |
शहर हमारा स्वच्छ रहे....
सब जन का तन, मन स्वस्थ रहे...
गली-मोहल्ले सब साफ रहें,,,
हरे-भरे सब दरख़्त रहें...
रहे नर्मदा का जल निर्मल....
खुशियाँ आज हों,खुशियाँ हों कल..
फिजाओं में हो खुशबू ,
निरोग रहें सब मस्त रहें..
शहर हमारा स्वच्छ रहे...
सब जन का तन, मन स्वस्थ रहे...
संकल्प यही है, ये वादा है ....
होशंगाबाद को स्वच्छ बनाना है ...
हम सब को गीत ये गाना है ..
होशंगाबाद को स्वच्छ बनाना है ...
शहर हमारा स्वच्छ रहे....
सब जन का तन, मन स्वस्थ रहे...
गली-मोहल्ले सब साफ रहें...
हरे-भरे सब दरख़्त रहें...
उपरोक्त गीत पर आधारित म्युज़िक वीडियो यू-ट्यूब पर उपलब्ध है।
No comments:
Post a Comment