Wednesday, 7 March 2018

सपना।




एक सपना टूट जाए,
तुम जाग जाओ और.

और,
उठो फ़िर सकपका के,
घबरा के, डर-डरा के..


जो उठो तो सो ना पाओ,
हम्म! जो उठो तो सो ना पाओ,
इस ही डर से के -

जो सो गए तो,
टूट जाए...गा एक सपना फिर...

Keep Visiting!

No comments:

Post a Comment

चार फूल हैं। और दुनिया है | Documentary Review

मैं एक कवि को सोचता हूँ और बूढ़ा हो जाता हूँ - कवि के जितना। फिर बूढ़ी सोच से सोचता हूँ कवि को नहीं। कविता को और हो जाता हूँ जवान - कविता जितन...