कोई अमीर हो गया ज़्यादा...
अख़बार में खबर आई है।
फ्रंट पेज पर लीड लगी है,
लिखा है नाम रईस का,
कितना पैसा, कितनी कारें,
कितना कुछ है , सब लिखा है...
एक लिस्ट छपी है ठीक बगल में,
उसपे लिखा है टॉप टेन....
अरबपति हैं सारे के सारे,
उनके अफ़साने छपे हैं....
कोई अमीर हो गया ज़्यादा
अखबार में ख़बर आई है...
सियासत दूसरे पर...
और चौथे पर देश-विदेश,
पांचवे पर सब तबसरे,
और बाकियों पर बाकी सब....
छठे पेज के सबसे नीचे,
एक मुख़्तसर सा कॉलम है...
कोई घनश्याम मर गया...
कल हल चलाता खेतों में,
खेद जताया है सबने,
मुआवज़ा भी मिला है....
अख़बार के फ्रंट पेज पर,
कभी ये ख़बर भी छापी जाए....
Keep Visiting!
No comments:
Post a Comment