Saturday, 5 June 2021

कॉसमॉस।




प्रकृति तेरे चरणों में शत कोटि-कोटि नमन।
तुझसे ही ये तन है, मन है तुझसे ही जीवन,
प्रकृति तेरे चरणों में शत कोटि-कोटि नमन।।

तू ने जुग-जुग सूर्य बनाये, 
चाँद बनाये, तारे बनाये।
कई सहस्त्र नक्षत्र बनाये, 
गृह, उपगृह सारे बनाये।।
आकाश-गंगाएं, अरबों बनाईं।
नस्ल जीस्त की, खरबों बनाईं।।

तेरा होना, मेरा होना
तेरा खोना, मेरा खोना
तू चहुं दिशा में छाई हुई,
जीवन भी तू ही और कज़ा तू ही।
धरती के सारे जंगल तू,
तू बुद्ध, शनि और मंगल तू।।

तू अनहद, अविरल, अमाप है
तू सच भी है, तू सराब है।।
तू परम सत्य, तू मृगतृष्णा
तू द्रष्टा भी, तू ही घटना।।
सबका मसदर, सबका उद्गम
है अंत तू ही, तू ही संगम।।

ये सारा ब्राह्मण है तेरा, तुझको ही अर्पण,
प्रकृति तेरे चरणों में शत कोटि-कोटि नमन।
तुझसे ही ये तन है, मन है तुझसे ही जीवन,
प्रकृति तेरे चरणों में शत कोटि-कोटि नमन।।

नभ, बादल, बारिश, धरती और
कास, फ़ूल, फल, वृक्ष, अग्नि,
सब तू ही है, तू ही सब है।
तू अल्लाह, ईश्वर, तू रब है।।
तू नहीं तो सबका क्षय है,
तू है तो फ़िर किसका भय है।।

तू कण-कण है, तू क्षण-क्षण है
तू जीवन है, तू मरण भी है।।
तू अक्षर है, तू भाषा है,
तू वास्तविक मीमांसा है।।
तू भूलोक-नभलोक भी है
तू तम है, तू आलोक भी है।।
तुझ से ही यह नज़्म भी है
इब्तिदा है, और ख़त्म भी है।।

तू क्षणिक भी है, स्थायी भी
तू हबाब है, तू काई भी।।
सब वनस्पति, सब जीव है तू
हर नस्ल, प्रकार की नींव है तू।।
तू अणु, कोशिका, परमाणु
तू धूमकेतु, तू जीवाणु।।

हम सब ऐ! कुदरत तेरे हैं ज़र्रा-ज़र्रा, कण-कण,
प्रकृति तेरे चरणों में शत कोटि-कोटि नमन।
तुझसे ही ये तन है, मन है तुझसे ही जीवन,
प्रकृति तेरे चरणों में शत कोटि-कोटि नमन।।

महाप्रलय जब आएगी,
भू हाहाकार मचाएगी,
नभ से ज्वाला भड़केगी जब,
जब मानवता घबराएगी।।
जब सागर तांडव नाचेगा
घिस-घिस पृथ्वी को मांजेगा
और महाविनाश की धुन पर फ़िर,
श्री गरुड़ पुराण जी बाजेगा।।
.
तब तेरे दर पर आ जाएंगे, 
सब तेरे दर पर आ जाएंगे,
जीव, जंतु, जन-जन।

प्रकृति तेरे चरणों में शत कोटि-कोटि नमन।
तुझसे ही ये तन है, मन है तुझसे ही जीवन,
प्रकृति तेरे चरणों में शत कोटि-कोटि नमन।।

Keep Visiting!

No comments:

Post a Comment

I am Sorry, Papa | A Note to All Who Failed You

Pain is bigger than God. -Irrfan Khan महान ग़ज़लकार दुष्यंत कुमार की एक मशहूर ग़ज़ल का शेर है - गिड़गिड़ाने का यहाँ कोई असर होता नहीं // पेट भरकर ...