Saturday, 5 May 2018

बच्चा है।



पानी ला दो बाबा!
कहा पिता से बच्चे ने,
गुस्साए पिता ने मना किया,
माँ बोली ला दो बच्चा है।


ये खिलौना दिलवा दो!
कहा पिता से बच्चे ने,
बोले पिता की अभी नहीं,
माँ बोली दिलवा दो बच्चा है।


घड़ी देखना, वक़्त बताना,
सायकल चलाना, तैरना।
सीख गया सब कुछ ही बच्चा,
ज़िद कर के, रो कर, गा कर।

सीख गया वो सब चालाकी,
धोखा-फरेबी-मनमानी।
ना ना पिता जी करते रहे,
माँ कहती रहीं के बच्चा है।


पानी ला दे बेटा!
कहा पुत्र से बाबा ने।
"ख़ुद ही ले लो", बोला बेटा।
माँ बोली की बच्चा है।।

Keep Visiting!

No comments:

Post a Comment

पूरे चाँद की Admirer || हिन्दी कहानी।

हम दोनों पहली बार मिल रहे थे। इससे पहले तक व्हाट्सएप और इंस्टाग्राम पर बातचीत होती रही थी। हमारे बीच हुआ हर ऑनलाइन संवाद किसी न किसी मक़सद स...